एक्सप्लोरर
Advertisement
एमपी: आगर मालवा में फसल का सही दाम न मिलने पर किसानों का हंगामा
आज सुबह करीब 10 बजे व्यापारियों ने बोली शुरु की तो कम भाव सुनकर किसान बिफर गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने विवाद को टालने की कोशिश की.
आगर मालवा: मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले में आज फसल का सही दाम नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने यहां सब्जी मंडी में तोड़फोड़ और आगजनी की. बताया जा रहा है कि किसान मंडी में सोयाबीन के कम भाव और सही समय पर पैसे ना मिलने से परेशान हैं.
किसानें की तरफ से पत्थरबाजी में तहसीलदार सहित कई पुलिसवाले जख्मी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रित किया. आगर कृषि उपज मंडी में दीपावली के बाद से ही 50 हजार रुपये नगदी और सोयाबीन के कम भाव को लेकर विवाद चल रहा है.
आज सुबह करीब 10 बजे व्यापारियों ने बोली शुरु की तो कम भाव सुनकर किसान बिफर गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने विवाद को टालने की कोशिश की, लेकिन दोपहर करीब दो बजे किसानों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और कार्यालय में भी भारी तोड़फोड़ की.
पुलिस का दावा है कि घटना का अंदेशा पहले से ही था, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल मंडी परिसर में तैनात किया गया था. करीब दो दर्जन किसानों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement