भोपाल: मध्यप्रदेश में सरकार बदल गई, मुख्यमंत्री बदल गए लेकिन नौकरशाही का रवैया नही बदला. किसान की परेशानी का एक नया उदाहरण सामने आया है. घटना शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के जिलाधीश कार्यालय की है, जहां एक किसान जिला कलेक्टर के पैरों में गिरकर रोने लगा.


दरअसल जिले के रन्नौद गांव के रहने वाले अजीत जाटव अपने खेतों में बिजली का कनेक्शन लगवाने की मांग के साथ जिला कलेक्टर अनुग्रह पी के दफ्तर पहुंचे थे. वह बिजली विभाग के मनमाने रवैये की शिकायत करने लगे और कि खुद के लिए न्याय मांग कर रहे थे.


जहां एकतरफ किसान गुहार लगा रहा था वहीं कलेक्टर साहिबा किसान की बात न सुनते हुए सीधे गाड़ी में जाकर बैठ गई. हालाकि जब डी एम साहिबा का ध्यान मीडिया के कैमरे की तरफ गया तो उन्होंने किसान से बात की और उसको कार्यवाही का आश्वासन दिया.


बता दें कि पीड़ित किसान ने 6 महीने पहले ही बिजली का बिल भर दिया था लेकिन फिर भी उसकी बिजली काट दी गई,अब किसान की फसल सूख रही है. इसलिए वह गुहार लगाने आया था.