शिवपुरी: मध्य प्रदेश में शिवपुरी के करेरा से कांग्रेस विधायक शंकुतला खटीक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शंकुतला खटीक ने बीती 8 जून को किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों से थाने में आग लगाने की बात कही थी. फिलहाल शुंकुतला भूमिगत हैं. करेरा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


अब व्यापारियों ने बढ़ाई शिवराज की मुश्किलें, समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने से किया इनकार



मध्य प्रदेश के सीहोर में कर्ज से तंग आकर किसान ने की जहर पीकर खुदकुशी


क्या है मामला?


मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान करेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुन्तला खटीक का एक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में शकुंतला खटीक थाने में आग लगाने की बात कहती दिखाई दी थीं. दावा है कि कांग्रेस विधायक का ये वीडियो मंदसौर गोलीकांड के खिलाफ करैरा बंद के दौरान का है.


अब राजस्थान में सुलगा किसान आंदोलन, बूंदी में किसानों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा


इस दौरान विधायक शकुंतला की पुलिस और प्रशासन से नोकझोंक भी हुई थी. ये बात मंदसौर में मारे गए किसानों के समर्थन में करैरा बंद के दौरान कही गई थी. शकुंतला खटीक ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी मानी जाती हैं.