(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धार्मिक बाबाओं को मंत्री का दर्जा देना चौहान सरकार की कमजोरी दिखाता है: राज बब्बर
राज बब्बर ने कहा कि इस कदम का सत्तारूढ़ बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि चुनाव के नतीजे जनता की लहर से तय होते हैं और धार्मिक बाबाओं द्वारा नहीं.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पांच हिन्दू महात्मा और धार्मिक नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने के फैसले को लेकर हमला बोला. उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि इससे चौहान की कमजोरी पता चलती है क्योंकि उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत के लिए धार्मिक नेताओं पर भरोसा करना पड़ रहा है.
राज बब्बर ने संसद के बाहर एक टीवी समाचार चैनल से कहा, ‘‘इससे चौहान की (चुनाव से पहले) कमजोरी पता चलती है..वह सोचते हैं कि भगवा वस्त्रों वाले धार्मिक नेताओं पर भरोसा कर वे चुनाव जीत सकेंगे जो अब असंभव प्रतीत हो रहा है.’’
बहरहाल, राज बब्बर ने कहा कि इस कदम का सत्तारूढ़ बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि चुनाव के नतीजे जनता की लहर से तय होते हैं और धार्मिक बाबाओं द्वारा नहीं. धार्मिक बाबाओं को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें भिक्षुओं की तरह अपनी भूमिका और आश्रमों को त्याग कर गृहस्थ जीवन में वापस लौट जाना चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कम्प्यूटर बाबा, भैयाजू महाराज और पंडित योगेन्द्र महंत को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिया है.