भोपाल: देश में ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है. कोहरे के कारण कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है. ठंड और कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. भोपाल आने वाली अनेक ट्रेनें करीब छह से आठ घंटे देरी से चल रही हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर भारत से चलने वाली हैं. वहीं ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.


भोपाल आने वाली ये गाड़ियां प्रभावित


भोपाल रेल्वे पीआरओ आरएस सिद्दिकी के अनुसार करीब 10 से 12 ट्रेनें ऐसी हैं जो घने कोहरे के कारण रोजाना काफी देरी से चल रही हैं. वहीं सोमवार को 12716-अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस- 13 घंटे 15 मिनट, 12156 निजामुद्दीन-हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस- 07 घंटे 30 मिनट, 12628-नई दिल्ली- बैंगलोर कर्नाटक एक्सप्रेस- 07 घंटे 15 मिनट लेट चल रही है, वहीं 12920-मालवा एक्सप्रेस एक्सप्रेस-05 घंटे, 12622-तमिलनाडु एक्सप्रेस एक्सप्रेस-06घंटे 15 मिनट की देरी से चल रही है. 12108-लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट की देरी से भोपाल पहुंची, 12722- दक्षिण एक्सप्रेस 4 घण्टे 30 मिनट लेट है. 22456-कालका साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस 4 घण्टे 45 मिनट लेट चल रही है तो 22404- नई दिल्ली पुंडुचेरी एक्सप्रेस 4 घण्टे लेट बताई जा रही है. इसके अलावा 11058-अमृतसर एलटीटी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, 11016-कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे और 12002- शताब्दी एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से भोपाल पहुचने की संभावना है.


फॉग सेफ्टी डीवाईज से मिल रही राहत


पीआरओ आरएस सिद्दिकी ने बताया कि घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए इस साल लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डीवाईज भी दी गई है जिससे ये पता चल जाता है अगला सिग्नल कितनी दूरी पर है. इसकी मदद से लोको पायलट भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. लोको पायलट को इस कारण गाड़ी काफी धीरे चलानी पड़ती थी. वहीं अब फॉग सेफ्टी डीवाईज से उसे पता रहता है अगला सिग्नल कितनी दूरी पर है तो वो उस हिसाब से ट्रेन स्पीड तय सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: ड्रामेदार शपथग्रहण ! कहीं खुशी, कहीं गम... किसी के गुनाह माफ तो किसी पर भड़के राज्यपाल