Congress News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव के लिए फैसला लेने के लिए संसद सत्र के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो सकती है, मगर उससे पहले ही कमलनाथ को मिल सकती है ये बड़ी ज़िम्मेदारी.


सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार की तरफ से कमलनाथ को ये प्रस्ताव दे भी दिया गया है और अब इस पर कमलनाथ के जवाब का इंतजार है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक़ कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश में अपने करीबियों से कहा है कि उन्हें केन्द्र में बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. 


हालांकि सूत्रों की मानें तो कमलनाथ ने अभी इस प्रस्ताव पर अपनी राय नहीं दी है, क्योंकि वो अभी भी अहमद पटेल जैसी सलाहकार की भूमिका निभाने के लिए तो तैयार हैं और चाहते हैं कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ही अगला विधानसभा चुनाव भी उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने को तैयार होते हैं या नहीं.


आज सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ


आज कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से ज्यादा बैठक चली. इसके बाद कमलनाथ 10 जनपथ से रवाना हो गए. इस मीटिंग में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रही. बता दें कि इस वक्त कमलनाथ के पास फिलहाल दो पद हैं. वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और साथ ही विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं.



सोनिया गांधी से मिले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, क्या कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी?