मध्य प्रदेश: बेकाबू हुए कोरोना के बाद शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार से सोमवार तक लगाया गया लॉकडाउन
देश के तमाम राज्यों सहित मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बढ़ते मामलों से चिंतित राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार तक के लिए दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों को भी पांच दिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में कोरोनोवायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ही शहरी क्षेत्रों में दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे लॉकडाउन नहीं चाहते थे लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा है. बता दें कि इससे पहले छिंदवाड़ा, शाजापुर समेत कई अन्य जगह़ों पर लॉकडाउन लगाया गया है. मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.वहीं लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलता रहेगा.
अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 1 लाख की जाएगीइसी के साथ सीएम ने ये भी कहा कि बड़े शहरों में कंटेन्मेंट जोन भी बनाए जाएंगे. इन कंटेन्मेंट जोनों में भी लॉकाउ लगाया जाएगा. वहीं सीएम ने ये भी कहा कि राज्य में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा. गौरतलब है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से पीछले 48 घंटों में सागर जिले में 4 और खरगोन में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने आक्सीन की कमी को पूरा करने की खातिर भिलाई स्टील प्लांट से करार किया है. जहां से अब प्रतिदिन 60 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.
प्रत्येक जिले में शुरू किया जाएगा कम से कम एक कोविड केयर सेन्टर
सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया है. यहं उन मरीजों को पृथक-वास पर रखा जायेगा, जिनके घर पर पृथक-वास के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिए नि:शुल्क इलाज के लिए कुछ बिस्तर आरक्षित किए गए हैं.इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि , ‘‘बाकी जिन शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहां आपदा प्रबंधन समिति बैठक करके इसे रोकने के लिए आवश्यक एवं उपयुक्त फैसला करेंगी.
पांच दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को सप्ताह में पांच दिन खोलने का आदेश जारी किया है. सरकारी दफ्तर सुबह के 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोले जाएंगें. यानी इस आदेश के बाद शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह से किया गया ट्वीट
वहीं राज्य में कोरोना की भयंकर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हिंदी में ट्वीट भी किया है. ट्वीट में लिखा गया है कि , "महामारी को देखते हुए, फेस मास्क का उपयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथों को बार-बार साफ करें.
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4,043 नए मामले दर्ज किये गये हैं. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 3,18,014 लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले चुकी है, जिनमें से अब तक 4,086 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
PM Modi Vaccine: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले- योग्य हैं तो आप भी लगवाएं
बंगाल चुनाव: बीजेपी की 'बी टीम' के आरोप पर ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी और ममता एक ही हैं