नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड की दुनिया के अनसुलझे रहस्य को हर कोई जानना चाहता है. ऐसे ही रहस्यों को नॉबेल के जरिए सामने लाने का काम मध्य प्रदेश के गुना जिले के एडीएम नियाज खान कर रहे हैं.


एडीएम नियाज खान अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर एक किताब लिख रहे हैं. उनकी इस किताब का मुख्य किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है. जो मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. एडीएम नियाज खान ने सरकार से अबु सलेम के साथ 1 महीना गुजारने की गुजारने की अर्जी दी है.


नियाज खान ने कहा, ''मैं अपनी पांचवां नॉबेल लिख रहा हूं, लव डिमांड्स ब्लड यह एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर नॉबेल है. अबु सलेम मेरी किताब का मुख्य किरदार है. किसी भी नॉबेल के लिए कैरेक्टर की स्टडी करनी पड़ती है. उसकी जेल में मानसिक दशा के अध्ययन के लिए मैंने सरकार से अपील की है.''


नियाज खान ने बताया, ''मैं एक राइटर हूं, मैं जो देखता हूं वो लिखता हूं. मैंने पिछले कुछ सालों में सिस्टम पर भी लिखा है. मैंने सिस्टम के अंदर फैले करप्शन पर भी दो किताबें लिखीं हैं.''