कामयाब रहा लालजी टंडन का ऑपरेशन- अस्पताल प्रशासन
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के लिए उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया. बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है.
बता दें कि सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और लिवर में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनकी डायलिसिस भी की जा रही है.
योगी आदित्यनाथ ने ली टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. 85 साल के टंडन को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें-
सीमा विवाद के बावजूद पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में सैनिटेशन कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए भारत ने की नेपाल की मदद
शर्मनाक: जनधन खाते से पैसा निकालने के लिए बीमार मां को खाट समेत खींचकर बैंक तक लाई महिला