भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन की हालत नाजुक है. लखनऊ के मेदांता अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि टण्डन अभी इलेक्टिव वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है क्योंकि फेफड़े, किडनी और लrवर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से डायलिसिस की जा रही है.
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि राज्यपाल की हालत नाजुक है. उनका इलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.
कुछ दिनों पहले, लालजी के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखा गया था क्योंकि उन्हें एक पाइप के जरिए भोजन दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उनकी सेहत बिगड़ गई और डॉक्टरों को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा.
राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने और यूरिन में कठिनाई के साथ बुखार की शिकायतों के बाद उन्हें पहली बार 11 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था. बाद में, उन्हें यकृत और यूरिन इंफेक्शन का पता चला.
पालघर लिंचिंग मामला: महाराष्ट्र CID ने दाखिल की चार्जशीट, कहा- अफवाह के चलते हुई थी घटना, कोई धार्मिक एंगल नहीं
डॉ फॉसी की चेतावनी, कोरोना दोहरा सकता है 1918 के स्पैनिश फ्लू का इतिहास, 5 करोड़ लोगों की गई थी जान