श्रीलंका में सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार
कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए.जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहां की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी.
![श्रीलंका में सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार Madhya Pradesh govt to build Sita temple in Sri Lanka श्रीलंका में सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी मध्य प्रदेश सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17193911/kamalnath-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाएगी. इसके लिए उन्होंने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ''मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इसके लिए शीघ्र ही एक समिति बनाएं, जिसमें मध्य प्रदेश और श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों.'' उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर सतत निगरानी रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके.
कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिये इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए. कमलनाथ सोमवार को मंत्रालय में मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे. बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने भोपाल के निकट सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन और प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनायी जाए.
जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका यात्रा के दौरान सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में वहां की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि अगर बेहतर वायु सेवा उपलब्ध हो, तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी.
गौरतलब है कि 2012 में जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे मध्य प्रदेश के सांची में बौद्ध यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आये थे. इस दौरान चौहान ने राजपक्षे से चर्चा कर श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा था.
यह भी पढ़ें-
शरजील इमाम को लेकर CM केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार, कहा- आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)