सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह दिखते हैं ग्वालियर के सौरभ, ये है उनकी इच्छा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक चाट विक्रेता की शक्ल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलती है. इनका नाम सौरभ गुप्ता है. सीएम केजरीवाल के हमशक्ल होने के कारण ये लोकप्रिय हो गए हैं.
![सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह दिखते हैं ग्वालियर के सौरभ, ये है उनकी इच्छा Madhya Pradesh Gwalior Chaat seller Saurabh Gupta look like delhi cm arvind kejrwial सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह दिखते हैं ग्वालियर के सौरभ, ये है उनकी इच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/9350cd5a6a04f7dfd70b8cbdbdf5fc65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक चाट विक्रेता की शक्ल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलती है. इनका नाम सौरभ गुप्ता है. सीएम केजरीवाल के हमशक्ल होने के कारण ये लोकप्रिय हो गए हैं और इन्हें लोग केजरीवाल कह कर भी पुकारा करते हैं. सौरभ ग्वालियर शहर में चाट पापड़ी की दुकान लगाते हैं. सौरभ का चेहरा बहुत हद तक सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलता है.
इनकी खास बात ये है कि सौरभ का पहनावा भी अरविंद केजरीवाल की तरह है. सौरभ सीएम केजरीवाल की तरह ही सादे कपड़े पहनते हैं और चश्मा लगाते हैं. इस कारण वो बिल्कुल अरविंद केजरीवाल लगते हैं. सौरभ गुप्ता चर्चा में तब आए जब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Madhya Pradesh | Chaat seller Saurabh Gupta from Gwalior is popular as Delhi CM Arvind Kejriwal's lookalike. "I have no interest in politics, happy being a chaat seller but would want to meet Kejriwal Ji someday," he says. pic.twitter.com/cyWJWt2WEP
— ANI (@ANI) October 20, 2021
सीएम केजरीवाल के जैसा दिखने को लेकर जब उन्हें कहा गया तो सौरभ ने कहा कि मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं चाट बेचकर खुश हूं. लेकिन किसी दिन केजरीवाल जी से मिलना चाहूंगा. बता दें कि सौरभ गुप्ता 10 साल से ग्वालियर शहर में चाट पापड़ी की दुकान लगा रहे हैं. इनकी छोटी दुकान है, हालांकि चाट काफी मशहूर है.
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 4 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी
Facebook Fined: UK ने फेसबुक पर लगाया 50 मिलियन यूरो से ज्यादा का जुर्माना, जानें क्या है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)