न्यूक्लियर ब्लास्ट जैसा धुएं का गुबार, भूकंप जैसे झटके, धमाकों से उड़े पत्थर और टीन के टुकड़े, हरदा में जानें क्या हुआ था| Top Points
Madhya Pradesh Blast: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट कितना भयंकर था, ये चश्मदीदों ने बताया. घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है.
Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार (06) को एक पटाखा फैक्ट्री में जबदस्त ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया. धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर कई किलोमीटर तक मसहूस किया गया, मानो भूकंप के जैसे झटके लग रहे हों. लोग अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे, कच्चे मकानों की दीवारें गईं और सरकारी अस्पताल में लगा कांच तक चटक गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 63 लोग घायल हुए हैं. ये घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई. हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि पटाखा कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
घटना से जुड़ी बड़ी बातें
1. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ आग लगने के बीच लोग खुद को बचाने के लिए भागते नजर आए.
2. चश्मदीदों ने बताया कि धुएं का गुबार ऐसा उठ रहा था मानो कोई न्यूक्लियर ब्लास्ट हुआ हो. धमाके से आसपास का एरिया भी दहल गया और हलचल तेज हो गई. बाजार में मौजूद लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भागने लगे.
3. एक चश्मदीद के मुताबिक, इस धमाके से पत्थर, टीन के टुकड़े, लोहे के टुकड़े इस तरह से उड़े कि जान बचाकर भाग रहे लोगों के ऊपर जा गिरे. एक पत्थर तो उड़कर एक शख्स के सिर पर लगा जिससे उसकी मौत हो गई.
4. फैक्ट्री में करीब एक घंटे तक रुक-रुककर धमाके होते रहे. आसपास बने कच्चे मकान ढहकर जमींदोज हो गए. घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बने एक सरकारी अस्पताल की खिड़कियों के कांच चटक गए. साथ ही कई और इमारतों को नुकसान पहुंचा.
5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की.
6. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी ने हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है.
7. पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.
8. घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक की और कहा कि बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया जा रहा है.
9. उन्होंने कहा, ''मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की और घटना का विवरण मांगा है.''
10. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में केंद्र को सूचित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Harda Factory Blast: 'परमाणु बम जैसा धमाका था', चश्मदीद ने बताई हरदा हादसे की पूरी कहानी