भोपाल में एक दिन में मिले 85 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- शनिवार-रविवार को बाजार रहेगा बंद
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं निल रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब भोपाल में बाजार हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही खोले जा सकते हैं. शहर में शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे.
![भोपाल में एक दिन में मिले 85 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- शनिवार-रविवार को बाजार रहेगा बंद Madhya Pradesh: Health Minister said - Market will remain closed on Saturday-Sunday भोपाल में एक दिन में मिले 85 नए कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- शनिवार-रविवार को बाजार रहेगा बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/27182418/Narottam-Mishra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपालः राजधानी भोपाल में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 नये मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अहम फैसला लिया है. उनका कहना है कि शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे. जिससे इस महामारी के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.
नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोपाल पर पूरा फोकस करें.' उन्होंने कहा 'पूरा मध्यप्रदेश :कोविड—19 की बीमारी से लगभग संभल गया है. मामला केवल भोपाल का है.'
नरोत्तम मिश्रा ने बताया 'गुरुवार को यह तय किया है कि पूरा भोपाल पांच दिन खुलेगा और दो दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रहेगा.' भोपाल में अब तक कोविड—19 के कुल 2012 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 66 की मौत हो चुकी है. 1403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 543 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश: 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)