नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं कई हिस्सों में मूसलाधार बरसात भी हो रही है. महाराष्ट्र में लगातार हो रही बरसात ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है तो वहीं अब मध्य प्रदेश में भी लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
मध्य प्रदेश के दमोह के तेंदूखेड़ा में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. हर तरह पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी भर जाने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. यातायात प्रभावित हो गई है.
मुंबई में अभी भी हालात समान्य नहीं
बारिश के प्रलयंकारी रूप लेने के कारण मुंबई बेबस सी हो गई. देश की आर्थिक राजधानी के कई हिस्सों में जल जमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. रविवार से लगातार हो रही वर्षा के कारण रेल, हवाई सेवा एवं सड़क परिवहन पर बुरा असर पड़ा है. कई ट्रेनों और उड़ानों को रद कर दिया गया.
कई जगहों पर तज बरसात के कारण हादसा भी हुआ. मालाड के पिंपरीपाड़ा क्षेत्र में एक दीवार गिर जाने से कई लोग दब गए. इस घटना में 19 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली. वहीं कल्याण में एक उर्दू स्कूल की दीवार ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. रत्नागिरी में स्थित तवरे बांध भी टूट गया हैं. इससे बांध के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई है. इस घटना में 6 से अधीक लोगों की मौत भी हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
यह भी देखें