Rahul Gandhi Hindu Dharm Remark: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से बीजेपी पर हिन्दू धर्म के इस्तेमाल और उसकी दलाली वाले बयान पर राजनीति तेज होती हुई दिख रही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए उन पर हमला बोला और उन्हें 'इच्छाधारी हिन्दू' करार दिया. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को इंदौर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- "जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो वह इच्छाधारी हिन्दू हैं. अपने सुविधानुसार अपने धर्म को छोड़ते और अपनाते रहते हैं."


नरोत्तम मिश्रा का राहुल पर पलटवार


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी टोपी और कभी टीका के अनुसार चलते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा- "मैं समझता था कि यह बालपन में कोई बात कहते होंगे. लेकिन अब लगता है कि वह भारत देश और हिन्दू धर्म व हमारी आस्था को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं."


राहुल ने दिया था धर्म की दलाली वाला बयान


गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर जोरदार हमला बोला था. बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि ये झूठे हिंदू हैं और धर्म की दलाली करते हैं.


इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सर संघ चालक मोहन भागवत को लेकर भी टिप्पणियां की थी. राहुल गांधी ने कहा, '' महात्मा गांधी की फोटो में आपको तीन से चार महिलाएं साथ दिखेंगी. कभी आपको मोहन भागवत जी के साथ किसी महिला की फोटो दिखाई पड़ी है? नहीं दिखाई पड़ी है न. जानते हैं क्यों? क्योंकि, इनका संगठन महिलाओं की शक्ति का दमन करता है और हमारा (कांग्रेस) संगठन महिला शक्ति को मंच देता है.''


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''ये (बीजेपी) किस प्रकार के हिन्दू हैं? ये झूठे हिंदू हैं. ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, मगर ये हिंदू नहीं है. ये धर्म की दलाली करते हैं.'' राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ''लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान. बीजेपी जनता से ये शक्तियां छीनने में लगी है. हमारा संकल्प है कि ये शक्तियां जनता तक पहुंचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे.''


ये भी पढ़ें:


राहुल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी हिंदू धर्म की दलाली करती है, बीजेपी नेता आज भोपाल में दर्ज करवाएंगे FIR


Rahul Gandhi on BJP: राहुल गांधी बोले- बीजेपी, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं, सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करते हैं