भोपाल: मध्यप्रदेश के सिवनी-मालवा से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह ने मध्यप्रदेश सचिवालय पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वल्लभ भवन स्थित मध्यप्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों ने उनके मेडिकल क्लेम का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी.
78 साल के सिंह ने को बताया, ‘‘हाल ही में मेरा एक सहायक मेरे मेडिकल क्लेम का भुगतान करवाने के लिए वल्लभ भवन गया. इसके कुछ समय बाद उसने मुझे फोन किया और बताया कि मेरे मेडिकल बिल को क्लियर करने के एवज में वल्लभ भवन के कर्मचारी कमीशन मांग रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने सहायक से कहा कि इस मेडिकल बिल की पूरी फाइल को वहीं फेंक दो और वापस आ जाओ.’’
सिंह ने बताया, ‘‘इसके बाद क्या हुआ, मैं कुछ नहीं जानता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां यह हाल एक विधायक का है, तो आम आदमी की क्या दुर्दशा होगी.’’ सिंह ने बताया, ‘‘मेरा मेडी क्लेम पिछले महीने का था. मैंने भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में एक सप्ताह तक अपना इलाज करवाया था. मैं 14 फरवरी को इस अस्पताल में भर्ती हुआ था.’’ सिंह के जरिए लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सचिव कवीन्द्र कियावत ने बताया कि विधायक अपने मेडिकल क्लेम को भुगतान के लिए राज्य विधानसभा सचिवालय भेजते हैं, न कि वल्लभ भवन.
कियावत ने कहा, ‘मुझे न तो विधायक की ओर से लगाये गये आरोप के बारे में जानकारी है और न ही यह मामला मेरी जानकारी में आया है. विधायक ने कहा, ‘यह गंभीर मामला है. सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे लिए हुए कोई काम नहीं हो रहा है. स्थिति अब ऐसी हो गई है कि लोग कहते हैं कि पैसे (रिश्वत) ले लो, लेकिन हमारा काम कर दो’. उन्होंने बताया, ‘‘प्रदेश में प्रशासन को दुरूस्त करने की जरूरत है.’