सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक महिला को मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. भीड़ ने हत्या के बाद उसके शव को जंगल मे फेंक दिया. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो गांव में कुछ दिनों पहले देखी गई थी.
महिला कहां की है और कौन है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. कतिहार गांव में महिला को गांव वालों ने देखा तो बच्चा चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी जिससे महिला की मौत हो गई. मौत के बाद गांव वालों ने उसके शव को जंगल मे फेंक दिया.
कुछ दिन पहले बच्चा चोरी के अफवाह की ख़बर सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरिए बहुत तेजी से वायरल हुई है. कई और जगहों की तरह गांव वालों ने इस अफवाह को सच मानकर महिला की हत्या कर दी. सिंगरौली जिले में बच्चा चोरी के शक में पिटाई का मामला कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं.
एसडीओपी एस के द्विवेदी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2 लोगों की तलाश जारी है. जिस व्हाट्सएप ग्रुप से बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई गई थी उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.