Madhya Pradesh News: इंदौर के कंपेल में मुस्लिम परिवार से मारपीट की घटना, इलाके में तनाव, पुलिसकर्मी तैनात
Madhya Pradesh News: मुस्लिम परिवार का आरोप है कि उनके साथ मारपीट करने वालों ने गांव छोड़ने की धमकी दी थी. पुलिस ने दावा किया कि ये रुपयों के लेनदेन का मामला है.
![Madhya Pradesh News: इंदौर के कंपेल में मुस्लिम परिवार से मारपीट की घटना, इलाके में तनाव, पुलिसकर्मी तैनात Madhya Pradesh Indore Kampel Incident of attack on Muslim family tension in area policemen deployed ANN Madhya Pradesh News: इंदौर के कंपेल में मुस्लिम परिवार से मारपीट की घटना, इलाके में तनाव, पुलिसकर्मी तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/2ff099c1554fe5dae45c9ba219d1f349_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कंपेल क़स्बे में एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की घटना ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया है. मुसलमान परिवार का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने उनको गांव से बाहर जाने की धमकी दी थी और नहीं जाने पर मारपीट की. उधर पुलिस का दावा है कि ये रुपयों के लेनदेन का मामला था और दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ मारपीट के मामला दर्ज कर लिया गया है.
इंदौर जिले के क़स्बे कंपेल के फारुख खान के परिवार का आरोप है कि कल रात क़रीब सौ लोगों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के लोगों से मारपीट क़र गांव से भाग जाने की धमकी दी. ये लोग पहले भी उनको गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे थे. इनसे मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है.
मुसलमान परिवार से मारपीट की इस घटना पर देश के बड़े मुस्लिम नेता कूद पड़े और ये मुद्दा बन गया. वहीं, प्रशासन ने क़स्बे में पुलिसकर्मी तैनात कर दिये हैं. पुलिस का कहना है कि ये पैसे के लेनदेन का मामला है जिसे मज़हब से जोड़ा जा रहा है.
उधर जिन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है उनके परिजन का आरोप है कि दूसरे पक्ष से खेती का सामान बनवाने के लिए सत्तर हज़ार रुपये दिये गए थे और वापस देने पर मारपीट हुई. मारपीट के कुछ आरोपियों का कहना है कि वो गांव में नहीं थे. झूठे नाम लिखवाये गये. फ़िलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर मुचलके पर सबको छोडने की तैयारी कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)