मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट होंगे आमने-सामने
सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कहा है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनावों से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर यही है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने मित्र और कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के खिलाफ प्रचार प्रसार करेंगे.
इस खबर से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के होश उड़ गए हैं. सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कहा है. इस पर सचिन पायलट ने जवाबी प्रतिक्रिया में कहा कि वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से प्रचार-पसार जरूर करेंगे. यह उनका कर्तव्य है और उनसे जितना बन सकेगा वह करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वो पहले भी प्रचार के लिए गए हैं और जब भी पार्टी कहेगी वहां जाएंगे. राजस्थान से सटा मध्य प्रदेश उनके घर जैसा है और ग्वालियर चम्बल के इलाक़ों में उनके गुर्जर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भी हैं. इसे इलाक़े में 16 सीटों पर चुनाव होने हैं और ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाली हैं, जहां उनके समर्थक ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.
उल्लेखनीय है कि कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर लगभग चुनाव होना तय है. पूर्व में मध्य प्रदेश की 27 सीटें खाली थी, लेकिन 2 दिन पूर्व ही कांग्रेस के ब्यावरा विधायक के निधन के बाद अब 28 सीटें खाली हो चुकी हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा ने अधिसूचना जारी किया है और केंद्रीय चुनाव आयोग को यह अधिसूचना भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें-
LAC पर चीन से निपटने के लिए तैयार हैं ITBP के 'हिमवीर', जानिए कैसी चल रही है तैयारी