नई दिल्ली: बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे. भोपाल एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. 'जय-जय सिंधिया' के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. ढोल नगारों के साथ बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए एयरपोर्ट पहुंचे. कार्यकताओं को सिंधिया ने विक्ट्री का साइन दिखाया. सिंधिया एयरपोर्ट से भोपाल में बीजेपी के दफ्तर की ओर कूच कर गए. वहीं कांग्रेंस के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए. बता दें कि कल सिंधिया राज्यसभा का नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले आज सिंधिया ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.


विचारधारा को जेब में डालकर आरएसएस के साथ चले गए सिंधिया- राहुल गांधी


उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया ने अपनी विचारधारा को जेब में रख लिया और वे आरएसएस के साथ चले गए. संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया को बीजेपी में वो सम्मान नहीं मिलेगा जो उन्हें कांग्रेस पार्टी में मिल रहा था. उन्होंन कहा, ''वह मेरे साथ कॉलेज में थे. अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर उन्हें डर लगा. अपनी विचारधारा को उन्होंने जेब में डाल लिया और आरएसएस के साथ चले गए.''


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वास्तविकता है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा. वह समझ जाएंगे. उनके दिल में जो है और मुंह से जो निकल रहा है, वो अलग अलग चीज है.’’  बता दें कि सिंधिया को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. बुधवार को राहुल गांधी ने उन खबरों को गलत बताया जिसमें ये कहा गया कि सोनिया गांधी और उन्होंने सिंधिया को मिलने का समय नहीं दिया. राहुल ने कहा कि सिंधिया कांग्रेस के एकमात्र ऐसे सदस्य थे जो कभी भी उनके घर आ सकते थे.