भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी पर पूर्णविराम लगाने के संकेत दिए हैं. छिंदवाड़ा में बीते रोज़ उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अब आराम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोई महत्वकांक्षा या किसी पोस्ट के लिए कोई लालच नहीं है.


एक रैली में समर्थकों के सामने कमलनाथ ने कहा, "मैं कुछ आराम करने के लिए तैयार हूं. मेरी कोई महत्वकांक्षा नहीं है और न ही किसी पद का कोई लालच है. मैंने पहले ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है. मैं घर पर रहने के लिए तैयार हूं."


गौरतलब है कि कमलनाथ का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब हाल ही में विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है. पहले तो कमलनाथ को मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता गंवानी पड़ी और फिर उपचुनाव में भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में उनका ये बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


कमलनाथ के इस बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि वो अपने इस बयान के ज़रिए अपना पद छोड़ने की बात कह रहे हैं या राजनीति को ही अलविदा कहने के संकेत दे रहे हैं इस पर संशय बरकरार है.


ये भी पढ़ें:


इंदिरा सरकार के आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग, SC ने केंद्र से मांगा जवाब 


एयर इंडिया को खरीदने सामने आई अमेरिकी फंड एजेंसी, इंटरप्स इंक ने कहा- चौंकाने वाली होगी बोली