भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने अकेले ही शपथ ली. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ समारोह में कांग्रेस और विपक्ष के कई कद्दावर नेता मौजूद थे. सूबे में डेढ़ दशक से चली आ रही बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की सरकर को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई है. कमलनाथ छिंदवारा से सांसद हैं.
कमलनाथ से पहले राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण में पहुंचे. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.
कौन-कौन शामिल हुए शपथ ग्रहण समारोह में
कमलनाथ के शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे. इस समारोह में नवजोत सिहं सिद्धू, फारुख अब्दुल्ला, दानिश अली, प्रफुल्ल पटेल, मल्लिकार्जुन खड़े, शीला दीक्षित, राजबब्बर पहुंचे हैं.
वहीं, कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर एनडीए घटक दलों के नेता समेत दूसरे गैर-बीजेपी दलों के नेता भी मौजूद हैं. एनसीपी नेता शरद पवार भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा भी शपथ ग्रहण में पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें-
सीपीआई चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार का नाम घोषित करने के पक्ष में नहीं, कहा- इससे रिजल्ट पर फर्क पड़ेगा
यूपी सरकार 10,158 पैरामेडिकल स्टाफ की कर रही है बहाली, कल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
देखें वीडियो-