एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन-3: मध्य प्रदेश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे 52 जिले, देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश के नौ जिले रेड जोन में हैं, जबकि सबसे ज्यादा 19 जिले ऑरेंज जोन में हैं. ग्रीन जोन में सिर्फ 24 जिले हैं.
मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है. इसी वजह से देशभर में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में कुछ रियायतें भी दी हैं. ये रियायतें रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन में बंटे जिलों के हिसाब से दी जाएगी. मध्य प्रदेश के 9 जिले रेड जोन, 19 जिले ऑरेंज जोन और 24 जिले ग्रीन जोन में है.
स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, सैलून, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान हर जोन में बंद रहेंगे. इसी तरह हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा भी बंद रहेगी. खास बात है कि दस साल से कम उम्र के और 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं के भी बाहर निकलने पर रोक है. ये लोग इलाज आदि कार्य से ही बाहर निकल सकते हैं. इसके साथ ही शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अनावश्यक सेवाओं के लिए कोई मूवमेंट करने पर रोक रहेगी.
- रेड जोन वाले 9 जिले- इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बरवानी, खण्डवा, देवास, ग्वालियर.
- ऑरेंज जोन वाले 19 जिले- खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, तिकामगड, शहदोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना.
- ग्रीन जोन वाले 24 जिले- रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दाएं, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सेओनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion