मध्य प्रदेश में बना कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, लोगों को एक दिन में लगाई गई साढ़े 14 लाख से ज्यादा डोज़
मध्य प्रदेश ने इस दिन को खास बनाने के लिये तैयारी की और वैक्सीनेशन का महा अभियान चला दिया. जिसके तहत प्रदेश के दस लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया और इसके लिये 19 लाख डोज प्रदेश भर में खोले गये सात हजार टीकारण केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए.
भोपाल: मध्य प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में बड़ा मोर्चा जीता है. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में सोमवार को चलाए गए टीकाकरण के महा वैक्सीनेशन अभियान में दस लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, मगर शाम सात बजे बजे तक 14 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. ये निश्चित ही ऐसा बड़ा रिकॉर्ड है, जिस पर गर्व किया जा सकता है.
एक दिन में किसी भी प्रदेश में लगाए गए ये सबसे ज्यादा टीके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अभियान की सफलता पर इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में ये दिन मील का पत्थर साबित होगा.
दरअसल आज से केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए कोरोना टीका राज्यों को मुफ्त में उलब्ध करवा रही है. केंद्र की ओर से दिए मुफ्त वैक्सीन को लगाने की शुरुआत आज ही से हुई है. पहले ये टीके राज्य सरकारें खरीद कर लगा रही थीं, मगर केंद्र की ओर से दिये गये टीके का ये पहला दिन था.
मध्य प्रदेश ने इस दिन को खास बनाने के लिये तैयारी की और वैक्सीनेशन का महा अभियान चला दिया. जिसके तहत प्रदेश के दस लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया और इसके लिये 19 लाख डोज प्रदेश भर में खोले गये सात हजार टीकारण केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए. प्रदेश के 35 हजार कर्मचारियों की इस अभियान में तैनाती की गई. वैक्सीनेशन के लिये मतदान जैसी तैयारियां की गईं.
मतदान केंद्र जैसे टीकाकरण केंद्र सजाये गये और उनमें मौजूद थे, प्रेरक लोग जो आस पास के लोगों को टीका लगाने के लिये प्रेरित कर रहे थे. प्रदेश के नामी लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा गया. कांग्रेस के नेताओं ने इस अभियान का स्वागत किया. नतीजा सामने आया तो चौंकाने वाला रहा. शाम छह बजे तक 14 लाख 71 हज़ार 54 लोग वैक्सीन का डोज ले चुके थे. ये आंकड़े देर रात तक बढ़ भी सकते हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा दो लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी तो भोपाल में एक लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई.
पूरे प्रदेश में 20 से 25 जिले ऐसे हैं, जिनमें सौ फीसदी से ज्यादा टीकाकरण हुआ. निश्चित ही ये प्रदेश सरकार और प्रशासन के लिये गर्व करने की बात है, जिसने जनता को इस स्तर तक प्रेरित किया और इस बड़े पैमाने पर टीकाकरण का कार्यक्रम सफल रहा.
शरद पवार के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में प्रशांत किशोर से की मुलाकात
पंजाब: केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह