मध्य प्रदेश में एक शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यहां एक शख्स ने मंडप में दो महिलाओं के साथ 'सात फेरे' लिए. दिलचस्प बात ये है कि शादी तीनों परिवारों की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से हुई.
बैतूल जिले में एक शख्स की दो महिलाओं से शादी का मामला सामने आया है. एक ही समारोह में दोनों महिलाओं से शादी के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है. संदीप उइके नामी शख्स ने बुधवार को अपने परिजनों की पसंद की लड़की के साथ अपनी गर्लफ्रेंड से भी शादी की. मंडप में शादी समारोह के वक्त तीनों परिवार के लोग मौजूद रहे.
एक शख्स की दो महिलाओं से शादी बनी चर्चा
उइके की गर्लफ्रेंड से पत्नी बनी महिला होशंगाबाद की है. भोपाल में पढ़ाई के दौरान उसके संपर्क में आया था. जब दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बीच उसके परिजनों ने उसका रिश्ता अपनी पसंद की लड़की से कर दिया. जिसके चलते विवाद पैदा हो गया. आखिरकार तीनों लोगों के परिजनों ने मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई. जहां फैसला किया गया कि दोनों महिला उइके के साथ रहने को तैयार हैं. इसलिए दोनों की शादी उसके साथ कर देनी चाहिए. पंचायत के इस फैसले पर दोनों महिलाओं ने अपनी स्वीकृति दे दी.
तीनों परिजनों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन
बुधवार को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर केरिया गांव में शादी समारोह का आयोजन हुआ. जहां उइके ने अग्नि के सात फेरे लेकर पूरे विधि-विधान से दोनों महिलाओं से शादी की. घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और शादी के चश्मदीद मिश्रिपाल पाराटे ने बताया कि तीनों परिवार को शादी से कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने अपनी रजामंदी से शादी को होने दिया. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते समारोह से पहले इजाजत लेना जरूरी है. मगर दो महिलाओं से एक शख्स की शादी के मामले में ऐसा नहीं किया गया. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि शादी के लिए इजाजत न तो ली गई और न ही दी गई. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है.
दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं रद्द, बिना Exam के जल्द दी जाएगी डिग्री- मनीष सिसोदिया
CISCE रिजल्ट: पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी ने हासिल किए 98 प्रतिशत अंक, ट्वीट कर जताई खुशी