मध्य प्रदेश: सिंगरौली में NTPC की दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 3 कर्मचारियों की मौत
घटना में ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. टक्कर के बाद कोयले से लदे डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
भोपालः मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. इस घटना में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक कर्मी के दबे होने की संभावना है. घटना उस वक्त घटी जब एक मालगाड़ी कोयला भरकर बाहर निकल रहा था. उसी दौरान एक खाली मालगाड़ी अंदर जा रही थी. एनटीपीसी के कर्मी मशीन से डिब्बों को काटकर दबे हुए कर्मचारी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस हादसे में कितने कर्मचारी दबे हुए हैं इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
घटना में ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है. टक्कर के बाद कोयले से लदे डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
टक्कर के दौरान दोनों की रफ्तार तेज बताई जा रही है. टक्कर के बाद इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है. इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया.