MP: भोपाल में BJP कार्यकर्ताओं ने घरों पर लिखा ‘मेरा घर, भाजपा का घर’, कांग्रेस ने बताया मनमानी
![MP: भोपाल में BJP कार्यकर्ताओं ने घरों पर लिखा ‘मेरा घर, भाजपा का घर’, कांग्रेस ने बताया मनमानी Madhya Pradesh Mera Ghar Bhajpa Ka Ghar Written By Bjp Workers Outside Houses In Bhopal MP: भोपाल में BJP कार्यकर्ताओं ने घरों पर लिखा ‘मेरा घर, भाजपा का घर’, कांग्रेस ने बताया मनमानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/22063225/bjp-bhopal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी एक नया अभियान चला रही है. दूसरों के घर को अपना घर बता रही है. जी हां, बात चौंकानेवाली है लेकिन हकीकत यही है. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई लोगों के घरों पर ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओं के घर पर भी लिख दिया है. ‘मेरा घर, भाजपा का घर’.
बीजेपी कार्यकर्ता बिना इजाजत लिए लोगों के घर पर ये नारा लिख रहे हैं. खास बात है कि बीजेपी कार्यकर्ता दूसरों के घर को अपना घर बताने के चक्कर में मंदिर तक को नहीं बख्श रहे हैं. और तो और उन्होंने भोपाल के स्थानीय कांग्रेस नेता प्यारे खान के घर पर भी अपनी पार्टी का संदेश पोत दिया.#MadhyaPradesh: 'Mera Ghar Bhajpa ka Ghar' written by BJP workers outside houses in Bhopal, locals say "no permission sought from us". pic.twitter.com/qIyRCzQ8nR
— ANI (@ANI_news) June 21, 2017
This BJP slogan was written outside my house too, my family members refused as I wasn't present but still they did: Pyaare Khan,Congress pic.twitter.com/ORAH6lRFMG — ANI (@ANI_news) June 21, 2017
दूसरी तरफ बीजेपी इस बात को तो मान रही है कि उसके कार्यकर्ता बिना इजाजत लिए दूसरों के घर पर इस तरह की मनमानी कर रहे हैं, लेकिन उसे इसमें कुछ गलत नजर नहीं लग रहा है.
बीजेपी ये दलील देते वक्त इस बात को भूल रही है कि उसके कार्यकर्ता जो कुछ कर रहे हैं, वो ना केवल राजनीतिक तौरपर गलत है, बल्कि कानून भी इसकी इजाजत नहीं देता है.
कांग्रेस शिवराज सरकार की सोच पर सवाल उठा रही है लेकिन एमपी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व खामोश रहकर अपने उपद्रवी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा दे रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)