भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड मुरेना में रेत माफिया बेलगाम हो गए हैं. यहां से आए दिन गोलियां चलने की खबरें आती हैं और कई बार हत्या का मामला भी प्रकाश में आता है. लेकिन इसी मुद्दे पर जब एक सवाल मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से शुक्रवार को पूछा गया तो उन्होंने अजीबो-गरीब बयान दे दिया.


खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से जब पत्रकारों ने पूछा कि भिंड मुरेना की रेत की खदानो पर क्यों गोलियां चल रही हैं और लोग क्यों मर रहे हैं तो मंत्री ने कहा कि भिंड मुरेना में तो बातों पर गोलियां चल जाती हैं, ऐसे में रेत की खदानों पर गोलियां चलना कोई बड़ी बात नहीं है.


मंत्री प्रदीप जायसवाल से जब पूछा गया कि भिंड मुरेना में क्यों अपराध की घटनाएं हो रही हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा, ''भिंड मुरेना में तो बात-बात पर गोलियां चलती हैं. रेत की खदानों पर गोली चलना कोई बड़ी बात नहीं है.''


हालांकि, बयान देने के बाद मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को वह अपने विभागों के काम के बारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनसे भिंड मुरेना में अपराध की घटनाओं पर सवाल पूछा गया.