Bisahulal Singh Apologises: मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पिछले दिनों ठाकुर महिलाओं को लेकर दिये अपने बयान पर माफी मांगी है. रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिसाहूलाल सिंह को अपने घर बुलाया और माफी मांगने को कहा. सीएम के समझाने के बाद बिसाहूलाल ने कहा कि मेरे एक वक्तव्य के कारण अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं.
आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर में हुई अपनी सभा में ठाकुर परिवार की महिलाओं को हाथ पकड़ कर घर से बाहर लाकर काम कराने की अपील की थी, जिस पर उनका पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है. उधर आज शिवराज सिंह ने चेताया की आगे से किसी भी मंत्री और कार्यकर्ता की तरफ से ऐसी हरकत और बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिए. वरना सख़्त कार्यवाही होगी ..
सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद बिसाहूलाल सिंह ने कहा, "मैंने जीवन भर माताओं और बहनों का सम्मान किया है. मेरे एक वक्तव्य के कारण अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं, मुझे क्षमा कर दें."
बिसाहूलाल के बयान से उठे विवाद के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आज कहा, "मां, बहन, बेटी का सम्मान और उनका कल्याण बीजेपी और मेरे लिए सर्वोपरि है. उनके कल्याण के लिए हम अनेकों योजनाएं चला रहे हैं. अभी मैंने सरकार के मंत्री बिसाहुलाल सिंह को बुलाया था, उन्होंने अपने वक्तव्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है."
सीएम ने कहा कि भावना कुछ भी हो संदेश गलत नहीं जाना चाहिए. मैंने चेतावनी दी है कि ऐसा कोई भी वक्तव्य नहीं आना चाहिए जिससे गलत संदेश जाए. भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को भी मर्यादा का पालन करना पड़ेगा.