बंगाल: नरोत्तम मिश्रा बोले- देश में दो व्हीलचेयर फेमस हैं, एक हार के डर से दूसरी मार के डर से
व्हीलचेयर को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्तार अंसारी और ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक हार के डर से दूसरा मार के डर से व्हीलचेयर पर सवार हैं.
आसनसोलः शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के नेता मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में दो व्हीलचेयर फेमस हो गया है और दो ही लोग व्हीलचेयर पर हैं- एक हार के डार से और दूसरा मार के डर से. नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''दो व्हीलचेयर बहुत मशहूर है, एक पंजाब से उत्तर प्रदेश के बांदा में पहुंच गया. एक व्हीलचेयर यहां (पश्चिम बंगाल) भी है. एक हार के डर से व्हीलचेयर पर हैं और दूसरा मार के डर से व्हीलचेयर पर है. इस समय व्हीलचेयर बड़ी विचित्र स्थिति में है.''
व्हीलचेयर पर देखा गया था मुख्तार
बता दें कि मुख्तार अंसारी पंजाब से 7 अप्रैल को यूपी की बांदा जेल में सुबह 4.30 बजे पहुंचा. मुख्तार अंसारी हाल ही में जब कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था तो उस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठा था. हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में पहुंचने के बाद बैरक तक पैदल चल कर गया.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान पैर में चोट लग गई थी. चोट लगने के बाद 3-4 दिन ममता बनर्जी अस्पताल में रही थीं. लेकिन, जब चुनाव प्रचार के लिए निकलीं तो व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं.
टीएमसी पर हमला
प्रचार करने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडों के हमलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं में संघर्ष का जज़्बा और मजबूत हुआ है. नतीजा यह है कि अब वहां परिवर्तन की लहर गांव-गांव तक पहुंच गई है. बंगाल में 2 मई को बदलाव होकर रहेगा.
कोरोना को काबू करने के लिए सख्ती शुरू, जानिए देश में कहां-कहां लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू