मंहगाई पर शिवराज के मंत्री का दार्शनिक अंदाज, बोले- जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है
'पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान हैं' के सवाल पर मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी न आए तो आनंद भी नहीं आता है.
छतरपुर: एक तरफ देश में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं. वहीं मंत्री महंगाई को लेकर अपनी दलीलें गिना रहे हैं. मंहगाई पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा दार्शनिक अंदाज में जवाब देते नजर आए.
मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने मंहगाई पर दार्शनिक रुख अपनाते हुए शनिवार को कहा कि जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद भी देती है. जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है.
मंहगाई कम नहीं कर पाने के लिए मोदी सरकार की नीति की विफलता के सवाल पर सकलेचा ने कहा, 'यह आप जैसे लोगों की सोच हो सकती है जो अफवाहें फैला रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पोलियो का टीका लगाने में 40 साल लग गए, लेकिन मोदी ने एक साल के अंदर देश में कोविड-19 टीके का निर्माण और जनता को लगाने का काम शुरू किया. छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री सकलेचा यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे.
इन राज्यों में पेट्रोल का शतक
उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नगालैंड में भी अब कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्किम ओर पुडुचेरी में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम पर बिक रहा है. देश में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: यूपी-दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में बारिश में चेतावनी, जानें- कैसा रहेगा मौसम
Petrol Diesel 11 July: महंगे तेल से आज जनता को राहत, यूपी-छत्तीसगढ़-नगालैंड में भी पेट्रोल का शतक