(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का बेतुका बयान, कहा- खराब अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का भाषण जिम्मेदार
मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश में खराब अर्थव्यवस्था और महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार है.
भोपाल: महंगाई पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने बेतुका बयान दिया है. विश्वास सारंग ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के भाषण के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से पूर्व पीएम नेहरू ने जो भाषण दिया था उसी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है.
महंगाई के खिलाफ 10 जनपथ पर कांग्रेस करे प्रदर्शन- सारंग
मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़े और महंगाई को बढ़ाने के लिए कोई जिम्मेदार है तो वो नेहरू परिवार है. उन्होंने ये भी कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस को दिल्ली में 10 जनपथ के बाहर प्रदर्शन करना चाहिए.
'महंगाई बढ़ाने के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार'
विश्वास सांरग ने कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि सही मायने में कांग्रेस यदि महंगाई और इस देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करना ही चाहती है तो उसे 10 जनपथ के बाहर करना चाहिए. क्योंकि इस देश की आजादी के बाद अर्थव्यवस्था पर कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार को जाता है.”
महंगाई एक दो दिन में नहीं बढ़ती- सारंग
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “महंगाई एक दो दिन में नहीं बढ़ती है. अर्थव्यवस्था की नींव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती है. 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहर लाल नेहरू जी ने जो भाषण दिया था उसी भाषण की गलती के कारण इस देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. हमारी मोदी सरकार ने तो पिछले छह-सात सालों में इस देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है. इस देश की अर्थव्यवस्था में जन-धन योजना के माध्यम से गरीब जनता का समावेश किया है.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिखा ‘अलविदा’, पढ़िए उनका फेसबुक पोस्ट