मध्यप्रदेश: प्रेमी से शादी के लिए फिल्मी स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ी नाबालिग लड़की
शिवपुरी में एक लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस ने समझा कर लड़की को वहां से नीचे उतारा.
![मध्यप्रदेश: प्रेमी से शादी के लिए फिल्मी स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ी नाबालिग लड़की Madhya Pradesh-Minor girl climbed on water tank to marry lover मध्यप्रदेश: प्रेमी से शादी के लिए फिल्मी स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ी नाबालिग लड़की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/23161450/35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद में फतेहपुर पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. लड़की को पानी की टंकी पर देखकर आसपास लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
शिवपुरी में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी की जिद को लेकर फतेहपुर पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. जब आसपास के लोगों ने लड़की को पानी की टंकी पर बैठे देखा तो लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर नाबालिग लड़की को समझा कर लड़की को टंकी से नीचे उतारा. लड़की की मां ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उनकी लड़की पानी की टंकी पर चढ़ी थी. जबकि पुलिस इस बात से पल्ला झाड़ रही है.
लड़की की मां ने कहा, "मेरी लड़की एक लड़के से प्रेम करती थी लेकिन लड़के के घरवालों ने यह कहकर मना कर दिया कि हम लोग नीची जात के हैं.'' मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव का कहना है कि लड़की को टंकी से नीचे उतार लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. ये घटना शाम की है.
ये भी पढ़ें-
रेडियो पर 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, सुबह 11 बजे होगा प्रसारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)