मध्य प्रदेश: बच्चा चोर के शक में भीड़ ने मानसिक रूप से बीमार महिला को पीटा
मध्य प्रदेश में भीड़ ने मानिसक रूप से बीमार महिला को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी सुरक्षा में ले ली.
सागर (मध्य प्रदेश): सागर शहर के कैंट पुलिस थाना क्षेत्र के भगवानगंज में शनिवार शाम को भीड़ ने मानसिक रूप से बीमार 43 वर्षीय एक महिला की बच्चा चोर होने के शक में कथित तौर पर पिटाई कर दी. कैंट पुलिस थाने के प्रभारी जेजे चौधरी ने रविवार को बताया कि पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने सागर रेलवे स्टेशन के पास भगवानगंज में एक महिला को बच्चा चुराने वाली समझ कर पकड़ लिया है व उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
प्रभारी जेजे चौधरी ने कहा कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने ले आई. चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि वह मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की रहने वाली है.
उन्होंने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ नहीं लग रही है. वह यह नहीं बता पा रही है कि किस परेशानी के चलते ट्रेन में सवार होकर यहां आई.
चौधरी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शरद पवार बोले- 240 सीटों के लिए कांग्रेस से हुआ समझौता
राजनीति की 20 बड़ी खबरें: 5 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती