Udhampur-Durg Express: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन (Hetampur Railway Station) के पास उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Udhampur-Durg Express) की 4 बोगियों में शुक्रवार को आग लग गई. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, आग ट्रेन के ए1 और ए2 कोच में लगी. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. सभी यात्रियों को बचा लिया गया है.


नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने कहा, 'उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस के ए1 और ए2 डिब्बों में हेतमपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आग लगने की सूचना मिली. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.'






उन्होंने आगे कहा कि ट्रेन के आगे के हिस्से को अलग कर दिया गया है और दमकल की गाड़ी पहुंच गई हैं. इस ट्रेन को रोक दिया गया है और अन्य सभी ट्रेनें अपने तय समय पर चल रही हैं. 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिल्ली से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी.


एक शख्स ने बताया, ट्रेन के अंदर कुछ दुर्गंध आने के बात पता चला कि कोच में आग लग गई है. कोच में धुआं भरने लगा था. हमने लोगों को बोला कि जल्दी उतरो. फिर उनका सामान उतरवाया गया. इस बीच कुछ लोग बेहोश हो गए थे, एक महिला को अन्य साथियों के साथ मिलकर बेहोशी की हालत में कोच से बाहर निकाला गया. 


ये भी पढ़ें- Pakistani Terrorist Killed: आतंकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल


International Flights To Resume: नए साल, क्रिसमस की छुट्टी विदेश में मनाने वालों के लिये खुशखबरी, 15 दिसंबर से इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट सर्विस शुरू