बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब तर्क- गरीबों के इलाज में खर्च हो रहा है इसका मुनाफा
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबोगरीब तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि तेल से वसूले गए टैक्स गरीबों के इलाज में खर्च हो रहा है.
भोपालः पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या हम साइकिल से कभी सब्जी मंडी जाते हैं? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया. उर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसा करने से हम स्वस्थ रहेंगे और प्रदूषण भी खत्म होगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा, ''यह बात सही है कि तेल की कीमतें बढ़ी हुई हैं. लेकिन, इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल सरकार गरीब लोगों के हितों के लिए करती है.''
मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा, 'आखिर पेट्रोल-डीजल का उपयोग कौन करता है? क्या हम सब्जी मंडी जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करते हैं क्या? हमारे लिए क्या जरूरी है पेट्रोल-डीजल या फिर स्वास्थ्य?''
#WATCH | MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar speaks on fuel price hike. He says, "...Do we ride a bicycle to a vegetable market? It'll keep us healthy & keep pollution away...Prices are high but the money coming through this is being utilised for the poor man..." (28.06) pic.twitter.com/JRxWTmV1Hm
— ANI (@ANI) June 29, 2021
सीएम शिवराज के मंत्री ने कहा, ''यह बात मैंने अकेले आम नागरिकों के लिए नहीं की है. मैंने अपने लिए भी की है. आप मेरी 30 दिनों की डायरी उठाकर देखेंगे तो पता लगेगा कि मैं कितने दिन गाड़ी से चलता हूं और कितने दिन साइकिल से चलता हूं.''
'मैं मानता हूं कि महंगाई बढ़ गई है'
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा, ''मैं मानता हूं कि महंगाई बढ़ गई है. लेकिन पेट्रोल और डीजल के पैसे किसी के घर नहीं जा रहा है. टैक्स के पैसे घूम फिरकर देश के गरीबों के पास ही जा रहा है. इस पैसे का लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो कि कोरोना के समय में काम से वंचित हैं. ऐसे गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है.''
केंद्र की घोषणाओं पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ‘पैकेज नहीं एक और ढकोसला’