Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक ई कॉमर्स कंपनी के ज़रिए गांजा तस्करी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि शख्स ने बीते चार महीनों के दौरान कंपनी के ज़रिए 1 टन गांजे की तस्करी की. इस मामले में पुलिस ने कंपनी से भी कई सवालों के जवाब मांगे हैं. पुलिस का कहना है कि कंपनी की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
भिंड के एसपी ने बताया कि गांजे की दो-दो किलो की खेप ई कॉमर्स कंपनी के ज़रिए विशाखापट्टनम से मध्य प्रदेश और अन्य जगहों पर भेजी जा रही थी. उन्होंने कहा कि कल्लू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी भिंड में स्थित गोविंद ढाबा छिमका से की गई. पिंटू जो कि ढाबे का संचालक है, उनके नाम से भी कंसाइनमेंट आया था.
एसपी ने कहा कि इनके एक और साथी मुकेश जायसवाल को हरिद्वार पुलिस के ज़रिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक की पूछताछ में आरोपी कल्लू ने बताया है कि पिछले 4 महीनों में लगभग एक टन गांजे की तस्करी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से की है. हर कंसाइनमेंट में 67 फीसदी पैसों की वसूली कंपनी द्वारा की जाती थी.
कंपनी से मांगा गया जवाब
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर ई कॉमर्स कंपनी से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जो बाबू टेक्स नाम की कंपनी है, जो गुजरात के सूरत की कंपनी है. ये टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनी है तो ये हर्बल प्रोडक्ट और गांजे की बिक्री कैसे कर रही थी और कंपनी ने इसकी जांच क्यों नहीं की? इन बातों की जानकारी पुलिस ने ई कॉमर्स कंपनी से मांगी है. पुलिस का कहना है कि संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.