Madhya Pradesh News: डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले ड्यूटी पर थीं DSP, सीएम शिवराज सिंह ने जज्बे को सराहा
डेढ़ साल की बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी कर तैनात डीएसपी मोनिका सिंह को देख शिवराज सिंह चौहान ने उनके जज्बे को सराहा.
अलीराजपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलीराजपुर दौरे के दौरान डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं. मुख्यमंत्री की नजर जब डीएसपी मोनिका और उनकी बेटी पर पड़ी तो वो उनके पास पहुंचे और उनके जज्बे की तारीफ की.
शिवराज सिंह चौहान ने उनके काम को सराहाते हुए तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है. मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है."
चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवराज
दरअसल, जोबट विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है जिसको लेकर मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जिस हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा था वहां डीएसपी मोनिका सिंह की ड्यूटी लगी थी. बच्ची को घर पर कोई देखने वाला नहीं था जिस कारण वो अपनी बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थीं.
अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021
अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है।
मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं। pic.twitter.com/XFk7h2yxyY
वहीं, जब शिवराज सिंह ने तैनात डीएसपी को बेटी संग देखा तो वो खुद को उनके पास जाने से रोक नहीं सके. शिवराज सिंह डीएसपी के पास पहुंचे और बेटी को प्यार कर दोनों के साथ तस्वीर खिंचवाईं. सीएम ने मोनिका के जज्बे को सरहाया और उनकी बेहद तारीफ की.
यह भी पढ़ें.
India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)