अलीराजपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलीराजपुर दौरे के दौरान डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोद में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं. मुख्यमंत्री की नजर जब डीएसपी मोनिका और उनकी बेटी पर पड़ी तो वो उनके पास पहुंचे और उनके जज्बे की तारीफ की.


शिवराज सिंह चौहान ने उनके काम को सराहाते हुए तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है. मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है." 


चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवराज


दरअसल, जोबट विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है जिसको लेकर मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जिस हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा था वहां डीएसपी मोनिका सिंह की ड्यूटी लगी थी. बच्ची को घर पर कोई देखने वाला नहीं था जिस कारण वो अपनी बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही थीं.  






वहीं, जब शिवराज सिंह ने तैनात डीएसपी को बेटी संग देखा तो वो खुद को उनके पास जाने से रोक नहीं सके. शिवराज सिंह डीएसपी के पास पहुंचे और बेटी को प्यार कर दोनों के साथ तस्वीर खिंचवाईं. सीएम ने मोनिका के जज्बे को सरहाया और उनकी बेहद तारीफ की.


यह भी पढ़ें.


India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात


West Bengal Bypolls: केंद्रीय बलों की 80 कंपनियां होंगी तैनात, चार सीटों पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग