Madhya Pradesh News: पांच दिन की नवजात बच्ची की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
Madhya Pradesh News: कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, यह बच्ची जन्म लेने के बाद से बहुत बीमार थी और उसे दूसरे तरह के भी संक्रमण थे.
Madhya Pradesh News: कोरोना वायरस संक्रमित पांच दिन की एक नवजात बच्ची की ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, यह बच्ची जन्म लेने के बाद से बहुत बीमार थी और उसे दूसरे तरह के भी संक्रमण थे. ग्वालियर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बिंदु सिंघल ने रविवार को बताया कि इस बच्ची का जन्म ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर डबरा के स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था.
बच्ची को दूसरे संक्रमण भी हो गए थे
उन्होंने कहा, "नवजात शिशु की कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है, लेकिन जन्म लेते ही इस बच्ची को दूसरे संक्रमण भी हो गए थे, इस कारण इसे डबरा के स्वास्थ्य केंद्र से ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज के कमलाराजा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई." सिंघल ने बताया कि केवल कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी मौत हुई है, यह नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह जन्म से बहुत बीमार थी.
कोरोना से कल 5 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 11,274 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं पांच और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कोरोना की तीसरी लहर में प्रदेश में 26 दिसंबर के बाद से मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-
BSP सुप्रीमो मायावती का CM योगी पर निशाना, बोलीं- गोरखपुर में उनका मठ, बड़े बगंले से कम नहीं