Madhya Pradesh News: शिवराज सरकार ने OBC आरक्षण का निकाला रास्ता, जारी किया ये निर्देश
मध्यप्रदेश में बढ़े हुए 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण का लाभ देने का रास्ता सभी भर्तियों और परीक्षाओं के लिए साफ हो गया है.
मध्य प्रदेश में बढ़े हुए 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण का लाभ देने का रास्ता उन सभी भर्तियों और परीक्षाओं के लिए साफ हो गया है जिन पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. इस आशय का एक पत्र आज मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभागों को जारी कर दिया गया है.
ओबीसी वर्ग के लिए सरकार का यह निर्देश एक बड़ा राहत भरा फैसला माना जा रहा है क्योंकि ढाई साल से मध्य प्रदेश की ओबीसी आबादी को बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण पर रोक जारी थी. बीते दिनों कानूनी पहलुओं और पक्षों को सुनने के बाद महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने अभिमत देते हुए स्पष्ट कर दिया था कि फिलहाल बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है. केवल तीन अलग-अलग भर्ती प्रक्रियाओ में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाने के आदेश दिए हैं.
जिन परीक्षाओं में हाईकोर्ट की रोक लगी है उनमें
1- पीजी नीट परीक्षा 2019- 2020
2- पीएसी मेडिकल अधिकारी क्लास 2 की भर्ती 2020
3- और शिक्षक भर्ती 2018 पर हाईकोर्ट की रोक जारी है.
इसके अलावा अन्य सभी भर्तियों और परीक्षाओं पर प्रदेश में बढ़े हुए आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है. गौरतलब है कि 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव द्वारा एक अभिमत या फिर राय पत्र मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को जारी किया गया था. साथ ही स्पष्ट किया गया था कि हाईकोर्ट की रोक वाली परीक्षाओं और भर्तियों को छोड़कर सरकार बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण का लाभ प्रदेशवासियों को दे सकती है.
बाहरहाल आनन-फानन में सरकार का यह आदेश सियासी गलियारों में भी कहीं ना कहीं एक बड़ी बहस को जन्म दे सकता है. आखिर क्यों ढाई सालों से सरकार ने यह कदम नहीं उठाया? अब जब विपक्ष ओबीसी आबादी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की पैरवी की बात कर रहा है तब सरकार अलर्ट मोड में आकर आनन-फानन में बड़े आदेश और निर्देश जारी कर रही है. बहरहाल इस सबसे ऊपर सूबे की सियासत में सबसे बड़ी खबर यही है कि ओबीसी आबादी को बढ़े हुए आरक्षण का रास्ता सरकार ने साफ किया है. केवल उन मामलों में बढ़े हुए ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकेगा जिन पर हाईकोर्ट की रोक जारी है.
यह भी पढ़ें.
Sidharth Shukla Death: परिवार को है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, बोलें- नहीं है किसी पर कोई शक