मध्य प्रदेश: रतलाम में 20 से लेकर 40 रुपये किलो तक बिक रहा है प्याज, मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगी
मंडी में नया प्याज आने की वजह से दामों में गिरावट आई है. दुकानदारों का कहना है कि वो सुबह से काफी मात्रा में प्याज बेंच चुके हैं. इससे पहले जब प्याज के दाम अधिक थे तो लोग ज्यादा नहीं खरीद रहे थे.
![मध्य प्रदेश: रतलाम में 20 से लेकर 40 रुपये किलो तक बिक रहा है प्याज, मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगी Madhya Pradesh: Onion is being sold from 20 to 40 rupees KG in Ratlam मध्य प्रदेश: रतलाम में 20 से लेकर 40 रुपये किलो तक बिक रहा है प्याज, मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/11214442/onion.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में जहां प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से राहत की खबर सामने आई हैं. जो प्याज़ रतलाम में चार दिन पहले 100 रुपए किलो मार्केट में बिक रहा था. वही प्याज़ जावरा सब्जी मंडी में आज 20 रुपए किलो से लेकर 40 किलो तक बिक रहा हैं. मंडी में प्याज की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है.
जावरा सब्जी मंडी के बाहर प्याज़ की दुकानों पर आज सुबह से ही दुकानदार आवाज़ प्याज़ लगाकर बेच रहे हैं. 20 रुपए किलो प्याज़ और 40 रुपए किलो दाम सुनकर ग्राहकों की भीड़ भी लग रही हैं. मंडी में लोग तेजी से प्याज खरीदते दिखाई दिए. दरअसल, मंडी में नया प्याज आने की वजह से दामों में गिरावट आई है.
मंडी के अंदर जो छोटे आकार का प्याज है वह 20 रुपए किलो के रेट से बिक रहा है. वहीं बड़ा और अच्छे क्वालिटी का प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि वो सुबह से काफी मात्रा में प्याज बेंच चुके हैं. इससे पहले जब प्याज के दाम अधिक थे तो लोग ज्यादा नहीं खरीद रहे थे.
यह भी पढ़ें-
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद किरण बेहद खुश, अमित शाह ने राज्यसभा में किया था जिक्र
जानिए- कौन हैं साहिबा और राबेली? अमित शाह ने CAB पर चर्चा के दौरान किया था जिक्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)