पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती में दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे निकलते हैं. दुनिया भर में कीमती हीरों की खदानों के लिये प्रसिद्ध पन्ना में एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक उठी जब उसे हीरा खदान से तीन हीरे मिले. इन हीरों की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये आंकी गई है.


तीनों हीरे क्रमश: 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट के हैं. एक मजदूर ने अपनी मेहनत से इन्हें निकाला है. जब ये हीरे सुबल सरकार नाम के मजदूर को मिले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं पन्ना के जिले के हीरा अधिकारी आरके पांडे ने कहा कि सभी हीरों को सुरक्षित जमा करा लिया गया है.


अधिकारी ने बताया कि आगामी नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत प्राप्त होगी उससे 12.50 फीसदी रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर सभी पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्ना की हीरा खदानों से एक मजदूर को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था.


पन्ना में बीते कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही हीरे निकल रहे हैं. बड़े हीरे कार्यालय में जमा भी हो रहे हैं. ऐसे हीरे ब्लैक मार्केटिंग कर चोरी छिपे बेच दिए जाते थे लेकिन अब इससे शासकीय राजस्व प्राप्त होगा.


यह भी देखें