मध्य प्रदेश: कोरोना पॉजिटिव कैदियों को सतना जेल से रीवा शिफ्ट किए जाने पर लोग नाराज
कोरोना पॉजिटिव कैदियों को सतना जेल से रीवा शिफ्ट किए जाने पर लोग नाराज हैं.इसके चलते यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
रीवा: इंदौर से सतना जेल में शिफ्ट किए गए दो कोरोना पॉजिटिव कैदियों को रविवार की रात रीवा मेडिकल कॉलेज लाये जाने पर हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश के रीवा में सतना से दो कारोना पॉजिटिव कैदी रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए हैं. इस प्रशासनिक निर्णय पर जनता ने सवाल उठाए हैं.
जब से खबर मिली कि कैदियों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है तभी से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव कैदियों को रासुका लगाने ओर इंदौर से सतना शिफ्ट करने के शिवराज सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना हो रही है. अब उन्हें रीवा शिफ्ट किये जाने से यहां का माहौल भी तनावपूर्ण हो रहा है.
सोशल मीडिया में शिवराज सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि जहां कोरोना नहीं है वहां सरकार मरीज भेजकर कोरोना फैला रही है. इन कैदियों के कारण सतना जेल में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रदेश के कांग्रेस के नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे उन इलाकों में भी करोना फैलेगा जो अभी तक बचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
आंकड़े: अकेले एक शहर यानी न्यूयॉर्क में हैं दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज