मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने किया 4,000 करोड़ के सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
मध्य प्रदेश के राजगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया.
भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया. इसी के साथ उन्होंने तीन बड़ी परियोजनाओं की भी शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला."
इक मौके पर पीएम ने आगे कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की सरकार ने सफलतापूर्वक जनसेवा करते-करते एक के बाद एक जन कल्याण के फैसले लेते-लेते चार साल की यात्रा पूरी कर ली है.
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला: PM#PMInMadhyaPradesh
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2018
पीएम ने ये भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों आना इस बात की गवाही है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका उनना विश्वास है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, लोग इसकी साक्षात तस्वीर हैं.
इस मौके पर उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करत हुए कहा कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि है. वो उनका नमन करता करते हैं और आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
पीएम ने याद दिलाया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहते थे कि कोई भी राष्ट्र अपनी ही उर्जा से सुरक्षित रह सकता है, उनका अपने देश के साधनों, संसाधनों और देश के प्रतिभाशाली लोगों पूरा भरोसा था. देश के विकास में जनभागीदारी का महत्व समझते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो रास्ते दिखाए थे वो आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं.