मध्य प्रदेश: आज किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी, किसानों के खातों में ट्रांसफर होगी 1600 करोड़ की रकम
प्रधानमंत्री नरेंद्र आज मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के रायसेन में आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रहे प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और किसानों से संवाद करेंगे. इस किसान महासम्मेलन के माध्यम से किसानों को नए कृषि कानून के फायदे बताए जाएंगे.
नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 बजे किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. रायसेन के दशहरा मैदान में आयोजित किसान महासम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में लगभग 1 हज़ार किसान भाई बहन उपस्थित रहेंगे जो किसान महासम्मेलन को वर्चुअल रूप से देखेंगे सुनेंगे, प्रदेश की सभी 313 जनपद पंचायतों में लगभग 500 किसान मौजूद रहेंगे, प्रदेश की लगभग 23 हज़ार ग्राम पंचायतों में लगभग 200 किसानों की मौजूदगी होगी. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डाले जाएंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज प्रदेश के 35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे. 15 दिसम्बर को हुये कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज ने यह घोषणा की थी. यह इसी साल हुई सोयाबीन आदि फसलों के नुकसान का पैसा है. यह राशि कुल भुगतान की एक तिहाई है.किसान महासम्मेलन के दौरान प्रदेश के लगभग 2000 पशुपालक एवं मछली पालक को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा
किसान महासम्मेलन के दौरान लगभग 75 करोड़ रुपए की कृषि संरचना जैसे गोदाम, किसान सुविधा केंद्र इत्यादि का निर्माण कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले -हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी, मनोज तिवारी बोले- किसानों के भविष्य के टुकड़े किए