MP Police Raid: मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के साइबर दस्ते (Cyber Cell) ने एक निजी बैंक (Bank) के ग्राहकों को चूना लगाने के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) के अलग-अलग ई-ठगी गिरोहों के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक सरकारी महाविद्यालय का शिक्षक (University Teacher) भी शामिल है.
साइबर दस्ते के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान काली कुमार घोष और अर्जुन राणा के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों जामताड़ा के अलग-अलग गिरोहों से जुड़े हैं. सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षित घोष झारखंड के इस कस्बे के शासकीय महिला इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में पदस्थ है.
उज्जैन के व्यक्ति को दिया था झांसा
उन्होंने बताया कि घोष पर उस गिरोह से जुड़े होने का आरोप है, जिसने उज्जैन के एक व्यक्ति को झांसा दिया और 23.62 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए थे. शख्स से कहा गया था कि पुरस्कार के रूप में ‘‘फंड ऑफ आईसीआईसीआई बैंक’’ में निवेश का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ई-ठगी के अन्य मामले में गिरफ्तार राणा महज आठवीं पास है और 4 भाषाएं जानता है.
इंदौर के एक शख्स को लगाया 2 लाख का चूना
उन्होंने बताया कि राणा ने फोन पर बातचीत के दौरान खुद को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का अधिकृत अफसर बताया था और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़ी समस्या सुलझाने के नाम पर इंदौर (Indore) के एक बैंक ग्राहक को 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया था. सिंह ने बताया, ‘‘आरोपी ने बातों-बातों में पीड़ित से उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली थी और उसके मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर एक लिंक तथा वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा था. जैसे ही पीड़ित ने आरोपी को ओटीपी बताया, उसके खाते से 2 लाख रुपये कट गए थे.’’
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: वेबसाइट पर ट्रेंडिंग पड़ी महंगी! मेरठ के व्यापारी के साथ इस तरह हुई 1.84 करोड़ रुपये की ठगी
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud Case : तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 लोगों के गैंग का पर्दाफाश... करोड़ों की नगदी बरामद