Madhya Pradesh: नाबालिग दलित रेप पीड़िता के साथ थाने में पुलिसवालों की बेशर्मी, बेल्ट और लात से की पिटाई, तीन सस्पेंड
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में नाबालिग रेप पीड़िता के साथ पुलिस द्वारा मारपीट और जबरन थाने में रात भर रोके जाने का मामला सामना आया है.
Dalit Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक 13 साल की दलित रेप पीड़ता (Dalit Rape Victim) के साथ पुलिस थाने में मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि नाबालिग रेप पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची थी जहां उसे रात भर जबरन थाने में रखा गया और मारपीट की. मामला छत्तरपुर (Chhatarpur) शहर का है.
वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एक्शन लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, '30 अगस्त को ये घटना हुई थी और इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.' इसके अलावा, नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप के आरोप में बाबू खान नाम के शख्स को 3 सितंबर के दिन भारतीय दंड संहिता समेत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तरहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
शहर कोतवाली थाना प्रभारी हुए सस्पेंड
रेप पीड़िता को थाने में रात भर रखने और मारपीट के आरोप पर शहर कोतवाली थाना प्रभारी (एसएचओ) अनूप यादव, उप निरीक्षक मोहिनी शर्मा समेत सहायक उप निरीक्षक गुरुदत्त शेषा को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) से रेप की शिकायत मिलने के बाद मामले को दर्ज कर लिया हया.
मुझे बाहर ले गए और बच्ची को लात-बेल्ट से पीटा- पीड़िता की मां
वहीं पीड़ता की मां ने बताया कि, 27 अगस्त के दिन बच्ची घर से बाहर खेलने के लिए गई थी लेकिन वो वापस नहीं लौटी. जिसके बाद हमने अगले दिन उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. 30 अगस्त को जब वो घर लौटी तो उसने बताया कि बाबू खाव उसे अपने साथ जबरन घर ले गया जहां उसका रेप किया.
पीड़ित की मां का आरोप है कि, हम शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे जहां दो दो पुलिसकर्मियों ने बच्ची पर दबाव बनाया कि वो अपना बयान बदल ले और उसे मारा पीटा. पीड़िता की मां ने कहा इस दौरान एक पुलिस अधिकारी मुझे बाहर ले गया और पीछे बच्ची को लात और बेल्ट से पीटा.
यह भी पढ़ें.
Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...
Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर