मध्यप्रदेश: ईदगाह हिल्स इलाके का नाम 'गुरु नानक टेकरी' किए जाने की मांग ने पकड़ा जोर, जल्द मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे प्रोटेम स्पीकर
मध्यप्रदेश की विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी किए जाने की मांग सीएम तक पहुंचाने की बात कही है.
भोपाल: भोपाल में ईदगाह हिल्स इलाके का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी किए जाने की मांग की जा रही है. सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही है.
रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि ईदगाह अपनी जगह पर रहेगी और उसमे नमाज भी अदा की जाएगी. लेकिन यह स्थान को 'गुरु नानक टेकरी' के नाम से जाना और पहचाना जाना चाहिए. मैं सभी से इसे गुरु नानक टेकरी कहने के लिए अनुरोध करूंगा. उन्होंने कहा कि वे इसका ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.
The idgah will remain in its place, even prayers will be offered. But the place should we be known as 'Guru Nanak Tekri'. I will request everyone to call it 'Guru Nanak Tekri'. I will submit this memorandum to CM: Rameshwar Sharma, Madhya Pradesh Assembly Protem Speaker https://t.co/kp3odVMZmN pic.twitter.com/glTwphSLLn
— ANI (@ANI) December 2, 2020
सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा था ज्ञापन
गौरतलब है कि नाम बदलने की मांग को लेकर बुधवार को सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की थी. मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल एक ज्ञापन सौंपकर ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर 'गुरु नानक टेकरी' रखने का अनुरोध किया था. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी कि इतिहास के साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए ईदगाह हिल्स इलाके का नाम गुरु नानक टेकरी कर दिया जाना चाहिए.
शर्मा ने पहले भी उठाई थी यह मांग
ईदगाह हिल्स नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी करने की मांग सबसे पहले रामेश्वर शर्मा ने ही उठाई थी. गुरु नानक देव जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम उन्होंने कहा था कि करीब 500 साल पहले गुरु नानक देव इस टेकरी पर आए थे. इसका नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह कल अमित शाह से मुलाकात करेंगे
Farmers Protest: किसान नेताओं के साथ बातचीत के अलावा प्लान-B पर भी काम कर रही सरकार